Ajmer JLO परीक्षा तिथि बदलने की अपील, कहा- एक ही तारीख पर 2 परीक्षाएं

अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित जूनियर लीगल ऑफिसर एग्जाम की डेट में बदलाव की मांग की गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोग सचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ऑल इंडिया बार एग्जाम (एआईबीई) की डेट पहले से ही डिसाइड हो गई है। इसको लेकर कैंडिडेट्स में असमंजस की स्थिति हो गई है। एबीवीपी के महानगर मंत्री उदय सिंह शेखावत ने बताया लॉ के कैंडिडेट्स के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर एग्जाम की डेट 18 अगस्त को 28 अक्टूबर व 29 अक्टूबर तय की है। जबकि ऑल इंडिया बार एग्जाम (एआईबीई) की डेट 16 अगस्त को ही तय कर दी गई थी। कैंडिडेट्स ने दोनों एग्जाम के फार्म भरे हैं और ऐसे में दोनों एग्जाम की डेट समान होने से दोनों परीक्षाओं में शामिल होना मुश्किल हो गया है। ऐसे में आयोग की ओर से डेट में बदलाव किया जाना चाहिए। शेखावत ने बताया कि सचिव रामनिवास मेहता ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कुल 140 पदों पर होनी है भर्ती...
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा के तहत नॉन टीएसपी के 134 और टीएसपी के 6 कुल 140 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 5 जुलाई 2023 को जारी किया गया था। आयोग ने 10 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। एक महीना आवेदन के लिए दिया था। 9 अगस्त आवेदन की लास्ट डेट थी।