Aapka Rajasthan

Ajmer जलकुंभी के डंपर से भूखंड की चारदीवारी क्षतिग्रस्त

 
Ajmer जलकुंभी के डंपर से भूखंड की चारदीवारी क्षतिग्रस्त

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  आनासागर झील से निकाली जा रही जलकुंभी को ले जाने वाले डंपर से पुष्कर रोड विश्राम स्थली के सामने स्थित भूखंड की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। भूखंड स्वामी ने इसकी शिकायत जिला कलक्टर व निगम आयुक्त से की है। हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी संतोष जैन ने निगम आयुक्त को दिए पत्र में बताया कि विश्राम स्थली के सामने उसका भूखंड संया बी-283 बी ब्लॉक आवासीय योजना में है। भूखंड की चारदीवारी निर्मित थी। जिसे निगम के डंपर चालकों ने क्षतिग्रस्त कर भूखंड पर जलकुंभी के ढेर लगा दिए। मामले में तत्काल कार्रवाई कर उसके भूखंड की क्षतिग्रस्त दीवार बनवाने की मांग की है।

अजमेर के आनासागर झील का ओवरलो व शहर के पानी के निकास के लिए बना करीब 10 किमी एसकैप चैनल की सफाई अब भी पूरी तरह से नहीं हो सकी है। कई जगह तो इसकी दीवारों की मरमत का काम भी पूरा नहीं हुआ है। विशेष कर श्रीनगर रोड व गुर्जर धरती के आगे कई स्थान सघन आबादी वाले हैं जहां करीब से एस्कैप चैनल गुजर रहा है। ऐसे में इसकी सफाई नहीं होने पर यहां का पानी ओवर लो होकर घरों में घुस सकता है। एसकैप चैनल की सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद आज भी हालात खराब हैं। निगम प्रशासन शहरी क्षेत्र के दो से चार फुट चौड़े नालों की सफाई में जुट गया है लेकिन इन सभी का ओवर लो एसकेप चैनल में जाएगा। यहां कचरा जाम होने पर पानी ओवर लो होकर आबादी क्षेत्र में घुसेगा जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो सकता है। समय रहते इसे साफ करने की जरुरत बताई गई है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में निगम प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।

अजमेर आनासागर झील से निकाली जा रही जलकुंभी को ले जाने वाले डंपर से पुष्कर रोड विश्राम स्थली के सामने स्थित भूखंड की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई।  भूखंड स्वामी ने इसकी शिकायत जिला कलक्टर व निगम आयुक्त से की है। हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी संतोष जैन ने निगम आयुक्त को दिए पत्र में बताया कि विश्राम स्थली के सामने उसका भूखंड संया बी-283 बी ब्लॉक आवासीय योजना में है। भूखंड की चारदीवारी निर्मित थी। जिसे निगम के डंपर चालकों ने क्षतिग्रस्त कर भूखंड पर जलकुंभी के ढेर लगा दिए। मामले में तत्काल कार्रवाई कर उसके भूखंड की क्षतिग्रस्त दीवार बनवाने की मांग की है।