Aapka Rajasthan

Ajmer पति अस्पताल में भर्ती, तीमारदारी में व्यस्त था पुत्र, घर के हौद में डूबी वृद्धा

 
Ajmer पति अस्पताल में भर्ती, तीमारदारी में व्यस्त था पुत्र, घर के हौद में डूबी वृद्धा

अजमे न्यूज़ डेस्क, अजमेर  सुभाष नगर में रविवार दोपहर सेवानिवृत्त रेलकर्मी की पत्नी की पानी के हौद में डूबने से मौत हो गई। संभवत: पेयजल सप्लाई के दौरान पैर फिसलने से हौद में गिरने व पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। हादसे के वक्त पति रेलवे अस्पताल में भर्ती थे, जबकि पुत्र उनके पास तीमारदारी में था। पुलिस के अनुसार सुभाषनगर निवासी सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी सत्यनारायण कुमावत की पत्नी मंजू (65) की रविवार दोपहर घर के हौद में डूबने से मौत हो गई। पुत्र उमाशंकर ने बताया कि पिता सत्यनारायण बीमार होने से रेलवे अस्पताल में भर्ती हैं। वह उनके लिए खाना लेकर अस्पताल गया। घर पर उसकी मां अकेली थीं। वह अस्पताल से घर लौटा तो दरवाजा अन्दर से बंद था। दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नहीं टूटा। पड़ोसी की छत से सीढ़ी लगाकर उतरा तो मां पानी के हौद में मिली। हौद से उन्हें निकालकर जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में मृत्यु का मामला दर्जकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

उमाशंकर ने बताया कि पिता सत्यनारायण रेलवे अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को वे अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आ गए। रविवार सुबह 7 बजे उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें अस्पताल ले जाने के बाद मां घर में अकेली थी। घटना की इत्तला मिलने पर सत्यनारायण भी अस्पताल मोर्चरी पहुंच गए। पड़ताल में आया कि पति सत्यनारायण, पुत्र उमाशंकर के अस्पताल जाने के बाद पेयजल सप्लाई आने पर मंजू ने पानी भरने के दौरान हौद खोला होगा। इस दौरान पैर फिसलने से वह करीब 5-6 फीट गहरे हौद में गिर गई। डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।