Aapka Rajasthan

Ajmer होटल, गेस्ट हाउस, बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग जारी, पुलिस अलर्ट

 
Ajmer होटल, गेस्ट हाउस, बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग जारी, पुलिस अलर्ट 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, स्वतंत्रता दिवस के चलते शहर में पुलिस की निगरानी के साथ-साथ सीआईडी और स्थानीय खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं। शनिवार से शहर के होटलों में सीआईडी की टीम ने निरीक्षण कार्य भी शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ जिला पुलिस ने शहर के अंदर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग से लेकर रेलवे स्टेशन पर छानबीन तक की जा रही है। साथ ही सीआईडी ने पुराने हिस्ट्रीशीटर्स से लेकर संदिग्ध लोगों की निगरानी को भी बढ़ा दिया है।

शनिवार से सीआईडी की एक टीम ने चैकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान दरगाह से लेकर पुष्कर व अजमेर के अन्य इलाकों में स्थित होटल, गेस्ट-हाउस में पहुंचकर होटल रजिस्टरों की चैकिंग की। साथ ही खामियां मिलने पर तुरंत उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा संदेह होने पर कुछ होटलों के कमरे भी चैक। दूसरी तरफ जिला पुलिस ने एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर शहर के अंदर आने-जाने वाले एंट्री मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग भी शुरू कर दी है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम लगातार का चैकिंग अभियान चला रही है।

धरने के कारण राहगीर परेशान हुए: कांग्रेस

अजमेर | विधायक अनिता भदेल की आेर से बदहाल सड़कों के विरोध में दिए गए धरने को कांग्रेस पार्षद नरेश सत्यावना आैर सुनील धानका ने जनता में भ्रम फैलाने वाला बताया है। पार्षदों ने बयान जारी कर बताया कि धरने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भदेल ने अपने बीस साल के कार्यकाल में क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए काम नहीं किया।