Ajmer दिन में लू के थपेड़े, रात को चमकी बिजली
May 11, 2024, 15:43 IST
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर लू के थपेड़ों और प्रचंड गर्मी ने शुक्रवार को बेहाल किया। सूरज सुबह से शाम तक राहत देने के मूड में नहीं दिखा। आसमान में बादलों की टुकड़ियां मुंह चिढ़ाती रहीं। अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान भी 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से ही तेज धूप ने चैन नहीं लेने दिया। बादलों की टुकड़ियां भी मंडराती दिखीं। गर्म हवा के थपेड़ों के आगे लोग बेबस दिखे। दोपहर में सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शाम तक सूरज की प्रचंडता बनी रही। ऐसे में रात को भी पसीने छूटते रहे। शहर में देर रात मौसम का मिजाज बदला नजर आया। इस दौरान आसमान में बिजली चमकती रही।
तमतमाया सूरज, बादल भी मंडराए
मई के शुरुआत से सूरज तमतमा रहा है। दो-तीन दिन से बादलों के मंडराने का दौर भी जारी है, लेकिन बरसात नहीं हुई है। पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वैशाख में झुलसाती धूप और हवा में गर्माहट महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी दो-तीन दिन में बादल छाने के अलावा कई इलाकों में तेज अथवा मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके बाद मई के दूसरे पखवाड़े में कई बार बादल छाने का दौर चलेगा।