Ajmer हार्डकोर बंदी की जेल में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में करवाया भर्ती
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर मंगलवार की रात हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर बंदी को गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल लाया गया। जेल अस्पताल के डॉक्टर उसका बीते कुछ दिनों से इलाज कर रहे थे लेकिन सेहत में कोई फर्क नहीं पड़ा। तबियत खराब होने की वजह से हार्ड कोर बंदी को जेएलएन अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है।
कोटा निवासी हारुन अली को ढाई महीने पहले हत्या के मामले में हाई सिक्योरिटी जेल शिफ्ट किया गया था। जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि बीते दो-तीन दिन से उसे बुखार की शिकायत थी। जेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था लेकिन कोई आराम नहीं मिला। मंगलवार की शाम जब तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसे जेएलएन अस्पताल भेजा, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। वहीं जेल अस्पताल के सीएमओ डॉ. एनपी सिंघल ने बंदी को डेंगू होने की आशंका जताई है लेकिन स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। जेल अधीक्षक के मुताबिक हारुन अली का पिता पीरू मोहम्मद कुख्यात शिवराज गैंग का सदस्य था। करीब दो साल पहले हार्ट अटैक की वजह से पीरू मोहम्मद की मौत हो गई थी। वहीं कुछ समय पहले हारुन को पड़े पैरालाइसिस के अटैक की वजह से उसका इलाज भी चल रहा है। खबर लिखे जाने तक हारुन की तबियत स्थिर थी और डॉक्टरों की टीम उसकी स्वास्थ्य जांच करने में जुटी थी।