Aapka Rajasthan

Ajmer होनहार बेटियों की स्कूटी पर ब्रेक, निजी वाहन से कॉलेज जाने को मजबूर

 
Ajmer होनहार बेटियों की स्कूटी पर ब्रेक, निजी वाहन से कॉलेज जाने को मजबूर

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राज्य में सरकार बदलने के बाद मेधावी बेटियों के हक पर भी जिमेदारों ने ब्रेक लगा दिए। उच्च शिक्षा में पढ़ने को प्रेरित करने व परिवहन सुविधा मुहैया करवाने के लिए दी जाने वाली स्कूटी अंतिम वर्ष में पहुंचने के बावजूद नहीं मिल पाईं। करीब ढाई वर्षों से बेटियां स्कूटी का इंतजार कर रही हैं। जबकि वर्तमान सरकार में चयनित बेटियों को स्कूटी मिल चुकी है।

चक्कर काटने को मजबूर छात्राएं

राज्य सरकार की ओर से मेधावी बालिकाओं के लिए शुरू की गई काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना की पड़ताल में सामने आया कि कांग्रेस सरकार के दौरान 2022-23 सत्र की मेधावी बेटियों को आज तक स्कूटी नहीं मिल पाई है। चयनित सूची में नाम शामिल होने से अजमेर के राजकीय गर्ल्स कॉलेज सहित अन्य कॉलेज की छात्राएं नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य के कक्ष में चक्कर काटने को मजबूर हैं। जबकि वर्ष 2023-24 में चयनित छात्राओं को स्कूटी मिलना शुरू हो गया है।

इन छात्राओं का चयन, मिली किसी को नहीं

वर्ष 2022-23 की अंतिम वरीयता सूची में राजकीय गर्ल्स कॉलेज की मोना रावत, मुस्कान खान, महक राठौड़, पूजा देवी, प्रियंका कवर श्रद्धा, सहित लड़कियां शामिल हैं।

इन महाविद्यालयों में भी यही परेशानी

एसपीसी राजकीय महाविद्यालय, सोफिया कॉलेज, सनातम धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर, तेजा मेमोरियल कॉलेज रूपनगर, राजकीय श्री रतन लाल कंवर लाल पाटनी कॉलेज किशनगढ़, टांक शिक्षा निकेतन टीटी कॉलेज अजमेर सहित अन्य महाविद्यालयों की बेटियां शामिल हैं।