Ajmer को आईटी पार्क, जीएनएम नर्र्सिंग कॉलेज की सौगात
भदेल ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र, जीएनएम की सौगात
अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल के अनुसार सैटेलाइट अस्पताल के साथ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिसकी घोषणा हुई है। वहीं उन्होंने आईटी हब की भी मांग की थी। आईटी पार्क के लिए प्रशासन की ओर से जो जगह चिन्हित की गई है, वह माकड़वाली क्षेत्र में हैं। यहां करीब 80 बीघा भूमि चिन्हित की है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि यहां से किशनगढ़ एयरपोर्ट की दूरी भी कम है।
जैन समाज के लिए बड़ी सौगात
दिगम्बर जैनआचार्य स्व. श्री विद्या सागर महाराज का पैनोरमा की घोषणा के बाद जैन समाज में खुशी का माहौल है। जैन समाज के लिए बजट में खास सौगात मिली है।
अजमेर में पेयजल सप्लाई के लिए जारी हुआ बजट
बीसलपुर पेयजल योजना में अजमेर (फेज-3)-जयपुर (फेज-2) के लिए कॉमन इंटेक वेल मय ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 265 करोड़ 25 लाख रुपए के बजट की घोषणा की गई है। इससे अजमेर शहर में पेयजल संबंधी समस्या से निजात मिलेगी।
