Aapka Rajasthan

Ajmer अब से बिचौलिए बुक नहीं कर सकेंगे जिले में ब्रास बैण्ड

 
Ajmer अब से बिचौलिए बुक नहीं कर सकेंगे जिले में ब्रास बैण्ड
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   के ब्रास बैण्ड संचालकों ने बिचौलियों के जरिए होने वाली बुकिंग से तौबा कर ली है। अजमेर की ब्रास बैण्ड संस्था ने इवेंट कम्पनी, घोड़ी, लाइट और जनरेटर वालों के मार्फत आने वाली बुकिंग नहीं लेने का निर्णय लिया है। हालांकि यह 17 जुलाई से प्रभावी होगा। अध्यक्ष निर्मल कुमार नैन ने बताया कि शादी-समारोह आदि कराने वाली इवेन्ट कम्पनी ग्राहकों से ब्रास बैण्ड के नाम पर बड़ी रकम वसूलते हैं लेकिन बैण्ड वादकों को चंद रुपए ही देते हैं।

इवेन्ट कम्पनियां वसूलती हैं बड़ी राशि : महेशचन्द शर्मा के अनुसार इवेन्ट कम्पनी के जरिए बुकिंग के कारण ब्रास बैण्ड पर असर पड़ा है। इवेन्ट कंपनी ग्राहकों से बड़ी राशि वसूलने के बाद बैंड के नाम पर छोटे दुकानदारों से बैण्ड वादन करवाकर काम निकाल लेती हैं।

लगेगा 21 हजार का जुर्माना

संस्था में 50 बैण्ड वादकों ने 17 जुलाई के पश्चात अजमेर का कोई भी बैण्ड इवेन्ट कम्पनी या किसी भी बिचौलिए के जरिए बुकिंग नहीं लेगा। ग्राहक को बैण्ड वादक की दुकान पर जाकर बुकिंग करवानी होगी। इवेन्ट की बुकिंग लेने पर 21 हजार जुर्माना व बैंड वादन पर रोक लगाई जाएगी।