Aapka Rajasthan

Ajmer फॉयसागर गार्डन पर लगा प्रतिबंध, निराश होकर लौटे पर्यटक

 
Ajmer फॉयसागर गार्डन पर लगा प्रतिबंध, निराश होकर लौटे पर्यटक

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर श्रावण मास में इस बार अच्छी बारिश के बाद हरियाली फैलने से पर्यटन स्थल आबाद होने की उम्मीद थी लेकिन तेज बारिश व जलाशयों के ओवरफ्लो होने से शहरवासी व सैलानी इन पर्यटन स्थलों पर जाने की पाबंदी के कारण नहीं जा पा रहे। जलभराव के कारण संभावित खतरे के चलते कई पर्यटन स्थलों पर आवाजाही को पाबंद किया है। ’टीम ने रविवार को शहर की फॉयसागर झील पर पर्यटकों को उपलब्ध सुविधाएं व पाबंदी के हालात का जायजा लिया।

फिलहाल एक बाबूजी ही करेंगे नई जिला परिषदों में काम

अजमेर नवसृजित जिलों में नई जिला परिषद कार्यालयों का संचालन अब किया जाएगा। जिला परिषद के कार्यों के लिए कुछ अधिकारियों व कार्मिकों के साथ मात्र एक-एक बाबू लगाया गया है। वरिष्ठ सहायक के तौर पर एक पद ही सृजित किया गया है। नए जिलों की नई जिला परिषदों में काम की गति बढ़ाने के लिए एक बाबू को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ब्यावर एवं केकड़ी की नई जिला परिषद भी अब मूर्त रूप लेगी। पहली कड़ी में अजमेर जिले की जिला परिषद में से नए परिसीमन के अनुसार पंचायत समितियों व पंचायतों के दस्तावेज संबंधी अन्य कार्यों के हस्तांतरण सहित अन्य कार्य प्रारंभ होंगे। हालांकि अन्य पदों में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एक सहायक अभियंता, लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, वरिष्ठ सहायक, सूचना सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद सृजित किया गया है। नए जिलों एवं जिला परिषदों में पदों के सृजित होने के बाद मनरेगा लोकपाल का एक ही पद है। वर्तमान में प्रशासनिक पद पर रहे सुरेश सिन्धी मनरेगा के लोकपाल हैं।