Ajmer पूर्व कुलपति प्रो. छीपा ने कहा- राष्ट्र की प्रगति में मातृभाषा का संरक्षण जरूरी
Aug 26, 2023, 17:30 IST
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राष्ट्र की प्रगति में मातृभाषा का संरक्षण जरूरी है। यह बात महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. मोहनलाल छीपा ने शुक्रवार को महाराजा दाहरसेन की जयंती पर आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि विश्व के प्रमुख देशों में मातृभाषा में ही पढाई कराई जाती है। हमें क्षेत्रीय और मातृ भाषाओं, प्राचीन ज्ञान, परम्पराओं, मान्यताओं को आगे बढाने की जरूरत है। राजस्थान धरोहर एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी जडों को मजबूत करने की जरूरत है। राष्ट्रभक्तों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि राज्य में देशभक्ति गायन के साथ विचार गोष्ठियों से विद्यार्थियों व युवाओं को प्रेरणा मिल रही है।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि महाराजा दाहरसेन का जीवन प्रेरणादायी है। राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने शोध-नवाचार की बात कही। मयंक कोटवाणी ने तबला वादन, कलपिता कलसी ने सूरज पर करें सवारी... गीत, संगीत कला केन्द्र के कलाकारों ने गीत पेश किया। संत कंवरराम विद्यालय, आदर्श विद्या निकेतन, हरी सुन्दर बालिका विद्यालय, एचकेएच स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिन्धी विद्यालय देहली गेट सहित अन्य संस्थानों ने कार्यक्रम पेश किए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्वागत भाषण विनीत लोहिया, धन्यवाद मोहन तुलस्यिाणी ने दिया। विधायक वासुदेव देवनानी, ललित नागरानी, गिरधर तेजवानी, हरीश झामनानी, नरेन्द्र बसराणी, नारायण सिंह, लेखराज राजोरिया, शिवप्रसाद गौतम आदि मौजूद रहे।