Aapka Rajasthan

Ajmer खाद्य सुरक्षा टीम की ने 50 किलो दूषित मावा व 125 किलो एक्सपायर सामग्री करवाई नष्ट

 
Ajmer  खाद्य सुरक्षा टीम की ने 50 किलो दूषित मावा व 125 किलो एक्सपायर सामग्री करवाई नष्ट

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले के नसीराबाद में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत फ़ूड सेफ्टी टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठान्नों पर कार्यवाही सैंपल लिए गए। साथ ही खराब सामग्री को नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील चोटवानी ने बताया कि जिला कलक्टर लोकबंधु और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा के निर्देशों पर त्यौहारी सीजन को देखते हुए विभिन्न दुकानों की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर के दो नामी हलवाईयों के कारखानों पर जांच की गई। जांच में एक हलवाई के यहां खट्टा मावा पाया गया जो कि खराब हो चुका था। जिसे टीम ने जब्त कर मावे को हाथोंहाथ लाल डिग्गी तालाब में डालकर नष्ट करवा दिया और दुकान से मावे और सोनपपड़ी के नमूने भी लिए।। इसी प्रकार दूसरे हलवाई के कारखाने से टीम ने काजू टुकड़ी का नमूना लेकर 25 किलो काजू टुकड़ी को सीज किया गया और मावे की मिठाई का सैंपल भी लिया गया।

50 किलो दूषित मावा और 125 किलो एक्सपायरी डेट सामग्री नष्ट करवाई

खाद्य सुरक्षा टीम ने गांधी चौक के पास स्थित अग्रवाल मार्ट के यहां भी जांच निरीक्षण किया गया जहां पर टीम को 50 लीटर अवधिपार कोल्डड्रिंक, 25 लीटर शरबत और सॉस, 25 लीटर खाद्य तेल, 20 किलो मसाले, बिस्किट, कुरकुरे, चिप्स आदि सामग्री एक्सपायरी डेट की पाई गई जिन्हें कब्जे में लेकर हाथों हाथ नष्ट करवाया गया तथा दुकान से बेसन व धनिया पाऊडर के नमूने भी लिए गए।खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नगर में की गई जांच कार्यवाही से खाद्य पदार्थ दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चोटवानी व मोयल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी केसरीनंदन शर्मा, राजकुमार इंदौरिया, रामदेव आदि शामिल थे।