Aapka Rajasthan

Ajmer खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी

 
Ajmer खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी

अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा की विचारित सूची 20 फरवरी एवं 9 मई 2024 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई।

RPSC - Dainik Bhaskar

पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार टीएसपी क्षेत्र के 18 एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के 175 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। बता दें कि आयोग की ओर से 21 अक्टूबर 2022 को हैल्थ डिपार्टमेन्ट में फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए आवेदन की डेट एक नवम्बर से 30 नवंबर 2022 रखी गई। परीक्षा 27 जून 2023 को आयोजित की गई थी।