Aapka Rajasthan

Ajmer अब फ़ाइल को दबाया नहीं जा सकता, उच्च स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग

 
Ajmer अब फ़ाइल को दबाया नहीं जा सकता, उच्च स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सरकारी दफ्तरों की आम भाषा कि फाइल मिल नहीं रही, संबंधित बाबू आज अवकाश पर हैं, साहब के साइन नहीं हुए हैं। फाइल डिस्पोजल होकर नहीं आई है या फाइल फिलहाल किसी सैक्शन में अटकी हुई है... अब नहीं चलेगी। राजस्व मंडल में अंतरविभागीय फाइलों का मूवमेंट एक से दूसरे सैक्शन तक ऑनलाइन होगा। फाइल पर लिखी जाने वाली नोटशीट व उसे संबंधित विभाग में प्रेषित करने की भी तय अवधि है। यदि इससे अधिक पत्रावली को रोका जाता है तो उसकी मॉनिटरिंग कर रहे उच्च अधिकारी संबंधित कार्मिक से जानकारी लेकर पत्रावली को आगे भेजने के निर्देश देगे।

राजस्व मंडल प्रशासन का कहना है कि इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, वरन पत्रावली से प्रभावित कार्य जल्दी किए जा सकेंगे और संबंधित को तुरंत राहत मिल सकेगी। राजस्व मंडल में 15 से अधिक विभागों की 500 पत्रावलियों का मूवमेंट रोजाना होता है। इसके लिए अब मानवीय श्रम व एक से दूसरे विभाग में पहुंचाने के लिए लगने वाले समय की बचत होगी। इस सब की मॉनिटरिंग खुद राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह कर रहे हैं।

निबंधक महावीर सिंह के निर्देश पर मंडल के सभी विभागों की पत्रावलियां (न्यायिक को छोड़कर) का ऑनलाइन मूवमेंट हो रहा है। मंडल के प्रशासनिक कार्यों में प्रदेशभर के राजस्व विभाग के कर्मचारियों तहसीलदारों, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक आदि की नियुक्तियां, तबादले, पदोन्नति, जांच, सरकारी डाक, पत्र, अधिसूचना सहित प्रशासनिक कामकाज संबंधी पत्रावलियों का मूवमेंट विभागों के बीच होता है। इसे लेकर पहले सहायक कर्मचारी बस्तों में बांधकर एक से दूसरे विभाग में ले जाते थे, लेकिन अब यह सभी कार्य ऑनलाइन हो रहा है। संबंधित पत्रावली पर अधिकारी जो भी कमेंट या नोटशीट डालता है उसे नियत अवधि में दूसरे विभाग को प्रेषित कर देता है। राजस्व मंडल के आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक सौरभ बामनिया संपूर्ण प्रक्रिया की तकनीकी स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हैं।

राजस्व मंडल में प्रमुख विभाग

भू-राजस्व विभाग, राजस्थान काश्तकारी मामलों से संबंधित, स्टोर, जांच, सांख्यिकी, डीएलआरएमपी, कम्प्यूटर, लेखा, एसीआर, रिकार्ड, पूल विभाग, इंस्पैक्शन आदि।

आंकड़ों की जुबानी

: पोर्टल राजकाज ई फाइलिंग प्रक्रिया में राजस्व मंडल मेपिंग

18 : राजस्व मंडल में विभागोें की संख्या (अनुमानित)

27 : हजार से अधिक कुल पत्रावलियां

2500 : प्रतिमाह मूवमेंट