Aapka Rajasthan

Ajmer में जहरखुरानी कर चोरी के आरोपी पिता-पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़े

 
Ajmer में जहरखुरानी कर चोरी के आरोपी पिता-पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़े
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अलवर गेट थाना पुलिस ने पिकअप चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर नकदी, आभूषण चुराने के आरोपी पिता-पुत्र को बुधवार शाम को दबोच लिया। पड़ताल में पिता-पुत्र का नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी, नकबजनी की वारदात अंजाम देने में आदतन होना सामने आया। पिता के खिलाफ एक मुकदमा व उसके पुत्र पर 24 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया। थानाप्रभारी श्यामसिंह ने बताया कि पिकअप वाहन चालक ब्यावर रास बकतावरपुरा निवासी हनुमानाराम गुर्जर के साथ 23 जनवरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की वारदात अंजाम देने वाले भीलवाड़ा आसींद भीलों की झोपडियां हाल ब्यावर अली नगर निवासी अकबर मोहम्मद व उसके पुत्र सलीम मोहम्मद को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया। कार्रवाई में अलवर गेट थाने के एएसआई शंकरलाल, अभय कमांड सेंटर के सिपाही ताराचन्द, सुधीर कुमार, कुलदीपसिंह, कृष्ण कुमार शामिल रहे।

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

पीड़ित की शिकायत के बाद अलवर गेट थाना पुलिस ने अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। तकनीकी सबूत के आधार पर फुटेज में नजर आए शातिर चोर अकबर मोहम्मद व उसके बेटे सलीम मोहम्मद को दबोचा। पुलिस ने उनसे चोरी का माल बरामद किया।

पिता-पुत्र शातिर ‘जहरखुरान’

पुलिस पड़ताल में अकबर मोहम्मद व सलीम मोहम्मद का शातिर जहरखुरान होना पता चला। दोनों लोगों को बहला-फुसलाकर, अपनी बातों के जाल में फांसकर नशीली वस्तु सुंघाकर या खिलाकर जहरखुरानी की वारदात अंजाम देते हैं। अकबर मोहम्मद के खिलाफ फिलहाल एक मुकदमा दर्ज है। वहीं सलीम के खिलाफ 24 प्रकरण दर्ज हैं। इसमें मुख्यत: चोरी व लूट की वारदातें शामिल हैं।पीड़ित हनुमानाराम गुर्जर ने 29 जनवरी को रिपोर्ट देकर बताया कि 23 जनवरी को वह पिकअप वाहन में लकडी़ भरकर नगरा प्रकाश रोड लेकर आया था। वह लकड़ी खाली कर खड़ा था तभी बाइक पर आए दो व्यक्ति उसे घर का सामान लेकर नसीराबाद चलने के लिए किराया तय कर प्रकाश रोड नानकी पैलेस के पास ले गए। आरोपी युवक ने 500 रुपए के चेंज के फेर में उसके पास मौजूद रकम की टोह ली। कुछ देर बाद वापस लौटा और पैन और कागज देकर नाम और मोबाइल नम्बर लिखवाने के बाद चला गया। कुछ देर बाद कागज पर लगे नशीले पदार्थ से वह अचेत हो गया। इसी बीच आरोपियों ने चांदी का कड़ा(300 ग्राम वजनी), गले का सोने का ताबीज(5 ग्राम) और जेब में रखे 5300 रुपए निकाल लिए।