Ajmer अत्यधिक बारिश से फसलों को नुकसान, उत्पादन घटेगा
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर लगातार बारिश एवं कुछ जगह अतिवृष्टि एवं पानी भराव के चलते अजमेर सहित प्रदेश में मोटा अनाज, दलहन एवं तिलहन की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। अजमेर जिले में ही करीब 30 फीसदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। अजमेर संभाग के अजमेर, केकड़ी. ब्यावर, नागौर, डीडवाना-कुचामन सहित अन्य जिलों में कुछ जगह अतिवृष्टि एवं पानी के बहाव के चलते खरीफ की फसलें खराब हुई हैं।अजमेर संभाग में दलहन में सर्वाधिक मूंग का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। मूंग की फसलें पानी में डूबी रहने से 40 प्रतिशत मूंग की फसल में नुकसान हुआ। सितबर मध्य में मूंग का उत्पादन प्रारंभ हो जाता है लेकिन इस बार कई जगह बार-बार फाल खिर गया।
अजमेर जिले में यहां सबसे अधिक नुकसान
पीसांगन ब्लॉक, जेठाना, मांगलियावास, भांवता, गोविन्दगढ़, न्यारा, बाघसूरी, नसीराबाद, अरांई आदि क्षेत्र में सर्वाधिक खरीफ फसल में नुकसान हुआ है।
यहां पानी में डूबी फसलें
खानपुरा, दौराई. तबीजी, सराधना, डूमाड़ा, नदी प्रथम, नदी द्वितीय, भांवता सहित आसपास के खेतों में पानी भराव से फसलें डूबी हुई हैं।
15406 हैक्टेयर में फसलें प्रभावित
ज्वार में 677 हैक्टेयर, बाजरा 1707 है., मक्का 165 है. ,तिल 93 है., मूंगफली 29 है., ग्वार 642 है., मूंग 5247 है., उड़द में 11 हैक्टेयर में फसलें प्रभावित हुई है। कुल 2,23,828 हैक्टेयर में से 15406 हैक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ है।अजमेर जिले में अत्यधिक बारिश से 35 प्रतिशत तक फसल में खराबा हुआ है। मूंग, उड़द में 40 प्रतिशत, ज्वार 30 प्रतिशत नुकसान हुआ। अरांई, पीसांगन ब्लॉक में नुकसान ज्यादा हुआ है। मूंग में 45 प्रतिशत नुकसान हुआ।