Ajmer एकता नगर में सड़क, नाली, सफाई नहीं, नगर निगम सीमा में शामिल किया जाए

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सोमलपुर पंचायत समिति क्षेत्र की एकता नगर कॉलोनी करीब चालीस साल से सड़क, नाली, सफाई व अन्य जन सुविधाओं के विकास कार्य से वंचित है। कॉलोनी को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
एकता नगर विकास समिति के सचिव हनी खत्री, ओपी पीपल व अन्य ने बताया कि कॉलोनी बनने के बाद से इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ है। कॉलोनी में सफाई नहीं होती, कचरा पात्र नहीं होने से गंदगी फैली रहती है। गंदे पानी की निकासी के लिए नाली नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। सड़क पर गड्ढे हो गए हैं, जिनमें नाली का पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं। कॉलोनी में करीब 300 घर हैं, इलाके की आबादी करीब तीन हजार है। कॉलोनीवासी करीब 30 साल से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। इस बारे में विभिन्न विभागों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन पंचायत क्षेत्र में होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत सड़क, पानी, नाली, लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करा रही है। कॉलोनी नगर निगम सीमा से सटी हुई है। निगम में शामिल होने से विकास योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।