Ajmer पेयजल संकट पर लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन
विधायक वासुदेव देवनानी जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी से मुलाक़ात कर अजमेर की पेयजल समस्या के समाधान का आग्रह कर चुके हैं। लेकिन सुधार होने के बजाय हालात और ख़राब हैं। वैशाली नगर, रातीडांग,शास्त्री नगर, हरि भाऊ उपाध्याय नगर, राम नगर, घूघरा घाटी में पांच दिनों से जलापूर्ति की जा रही है। जैन ने दो दिन में जलापूर्ति नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
आईसीटी मटेरियल आज की जरूरत
अजमेर राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की निदेशक कविता पाठक ने जयपुर रोड स्थित शैक्षिक प्रौद्योगिक प्रभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आईसीटी मटेरियल को आज की जरूरत बताया। स्कूलों में डीटीएच सेट टॉप बॉक्स क्रय करने के लिए स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर को पत्र लिखने के निर्देश दिए। पाठक ने सभी जिला व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वर्चुअल अवेयरनैस प्रोग्राम आयोजित करने का सुझाव दिया। उपनिदेशक कमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि स्थानीय प्रभाग संचालित गतिविधियों में पीएमई विद्या चैनल के प्रसारण की जानकारी नीलम गुप्ता ने दी। सुनिता शिवनानी ने ऑनलाइन पाठयक्रम सीआईईटी के लिंक को सोशल मीडिया ग्रुप में भेजने की जानकारी दी। अतिरिक्त निदेशक शिवजी गौड़ मौजूद रहे।