Aapka Rajasthan

Ajmer दिवाली स्नेह मिलन समारोह की धूम, ठाकुरजी को लगाया अन्नकूट का भोग

 
Ajmer दिवाली स्नेह मिलन समारोह की धूम, ठाकुरजी को लगाया अन्नकूट का भोग
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर विजयवर्गीय समाज का दिवाली स्नेह मिलन समारोह व अन्नकूट महोत्सव गंज स्थित जनकपुरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र बीजावत ने की। उपाध्यक्ष अनुज गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में पुष्कर से गिरधर मीरांबाई मंदिर से लाए गए ठाकुरजी का नयनाभिराम शृंगार किया गया। पुजारी रामगोपाल व सत्यनारायण त्रिपाठी ने आकर्षक सजावट कर चावल, दाल, मूंग व सब्जियों से निर्मित अन्नकूट का भोग लगाया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष राकेश विजय, रामस्वरूप विजय, बसंत विजय, राजेंद्र गांधी, जगदीश विजय, मिथलेश विजय आदि मौजूद रहे। हीरा पन्ना महादेव मन्दिर किसान कॉलोनी वैशाली नगर में मंदिर के उपासक भगवान सिंह खंगारोत की मौजूदगी में सोमवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन और महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

गढ़ी मालियान में आज

श्री हनुमान मंदिर विकास समिति गढ़ी मालियान की ओर से मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष दिलवार चौहान ने बताया मंगलवार कि इस मौके पर भगवान बालाजी को अन्नकूट का भोग लगाया जाकर अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाएगा। जौंसगंज स्थित कृष्णा कॉलोनी शिव मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में मंदिर परिसर में मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर संध्याकालीन आरती के बाद 251 किलो अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह राठौड़, गोविन्द शर्मा, विजय सिंह राठौड़, योगेन्द्र कुशवाह, ओमप्रकाश कुशवाह, कैलाश रावत, सुभाष सैनी, कपिल कुशवाह आदि का सहयोग रहा।

पुष्कर. सरोवर के गऊ घाट पर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता चंपालाल काला परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पुष्कर सरोवर की महाआरती की गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की मौजूदगी में सरोवर का दुग्धाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की गई। महिलाओं ने दीपदान किया। इमली मोहल्ले में प्राचीन रघुनाथ मंदिर में सोमवार शाम राम जानकी विग्रहों का शृंगार किया गया तथा विशेष पूजा-अर्चना के साथ अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया गया।