Ajmer 14 एवं 17 सितम्बर को जिला-ब्यास-अजमेर स्पेशल रेल सेवा, यात्रियों को राहत
यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदाह-अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा का हजारीबाग रोड स्टेशन पर एवं उदयपुर सिटी-मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा का कल्याण स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। गाडी 12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 25 अगस्त से हजारीबाग रोड स्टेशन पर 4.13 बजे आगमन एवं 4.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 25 अगस्त से हजारीबाग रोड स्टेशन पर 09.35 बजे आगमन एवं 09.37 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस 20 अगस्त से उदयपुर सिटी से रवाना होकर कल्याण स्टेशन पर 14.02 बजे आगमन एवं 14.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 24 अगस्त से मैसूरू से प्रस्थान कर कल्याण स्टेशन पर 10.57 बजे आगमन एवं 11 बजे प्रस्थान करेगी।
मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिलेंगे डिजिलॉकर में
अजमेर सीटेट देने वाले अभ्यर्थियों को सीबीएसई एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट और मार्कशीट डिजिलॉकर में उपलब्ध कराएगी। अभ्यर्थी एप और वेबसाइट से लॉकर का इस्तेमाल कर सकेंगे। सीबीएसई ने रविवार को सीटेट परीक्षा कराई है। इसमें 29 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 80 प्रतिशत ने परीक्षा दी है। पहली पारी में पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) के लिए 15,01,719 और द्वितीय पेपर में (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए 14,02,184 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मार्कशीट और एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर में उपलब्ध कराने का फैसला किया है। सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए डिजीलॉकर खाते बनाएगा। अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉग-इन डिटेल्स की सूचना दी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से सीटेट की अंकतालिका व सर्टिफिकेट पर एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा। इसे दस्तावेजों के सत्यापन के लिए डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से स्केन किया जा सकेगा।