Aapka Rajasthan

Ajmer आबादी क्षेत्र से सटकर कर रहे जेसीबी से खुदाई, पेड़ों की हो रही कटाई

 
Ajmer आबादी क्षेत्र से सटकर कर रहे जेसीबी से खुदाई,  पेड़ों की हो रही कटाई
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   नागपहाड़ी की तलहटी में अवैध रूप से खनन कर पहाड़ के हिस्से को खोखला किया जा रहा है, वहीं पहाड़ी पर वन विभाग के क्षेत्राधीन हिस्से में हरे दरख्तों की कटाई की जा रही है। दरख्तों के तनों को काटकर पिकअप आदि वाहनों से इच्छित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। टीम ने शुक्रवार दोपहर भीषण गर्मी में करीब 43 डिग्री तापमान के बावजूद पहाड़ी के करीब 100 फीट ऊंचाई पर जाकर मामले का खुलासा किया। एकबारगी कुछ युवक  टीम का पीछा करने लगे, लेकिन तब तक पूरा ‘खेल’ कैमरे में कैद कर लिया गया। हाथीखेड़ा गांव से लगती नागपहाड़ी की तलहटी में आरी और कुल्हाड़ियों की आवाज आसानी से सुनाई देती है। समय रहते प्रशासन एवं जिम्मेदार पड़ताल एवं कार्रवाई करें तो बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।

इसलिए चुनते हैं दोपहर का वक्त

गिरोह के लोग भीषण गर्मी में इन गतिविधियों को अंजाम देते हैं, ताकि कोई अधिकारी, कर्मचारी व आमजन की नजर उन पर नहीं पड़े।

तलहटी में सक्रिय है भू-माफिया

पेड़ विहीन हुई नागपहाड़ी की तलहटी भू-माफिया के चंगुल में है। जहां दिन-रात जेसीबी मशीन, दर्जनों ट्रेक्टर पहाड़ी काटकर समतलीकरण करने में जुटे हैं। मौके पर जेसीबी सहित अन्य मशीनें अवैध खनन में जुटी हुई नजर आईं। वन क्षेत्र में पेड़ कटाई की जानकारी नहीं है। विभाग की ओर से कोई ठेका नहीं दिया गया है। मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। वाहन में लकड़ियों के गट्ठर भरते मिले : पिकअप वाहन के आस-पास करीब 4-5 जने स्वचलित ‘आरा’ मशीन और कुल्हाड़ी से हरे दरख्तों को काटने में जुटे थे, जबकि दो साथी कटे हुए दरख्तों के लट्ठे एकत्र कर पिकअप को भरने की तैयारी में थे। टीम पहुंची तो अपने औजार जमीन पर रखकर एक तरफ हो गए। युवक बचन सिंह से पेड़ काटने की वजह पूछी तो उसने आजाद सिंह नामक व्यक्ति को मोबाइल पर कॉल किया, जिसने बताया कि वन विभाग से बिलायती बबूल काटने का ठेका ले रखा है।