Ajmer डीजीपीएस को पता चलेगी सीवरेज मैनहोल की लोकेशन, गूगल मैप से होगा लिंक

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व निगम आयुक्त सुशील क़ुमार ने शुक्रवार को आनासागर जोन में चल रहे सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वैशाली नगर स्थित एचकेएच स्कूल के सामने सागर विहार, शिव मंदिर के पास व सिने वर्ल्ड चौराहे पर बार-बार ओवरफ्लो होने वाले क्रिटिकल मेनहोल पॉइंट देखे। उन्होंने समस्या के स्थायी समाधान के लिए अधिकारियों को इन जगहों पर निर्धारित साइज की वैकल्पिक सीवर लाइन डालने के निर्देश दिए। एग्जिस्टिंग लाइन का मेनहोल नेटवर्क डिफरेंशियल ग्लोबल पोजीशन सिस्टम सर्वे होने के पश्चात नेटवर्क को गूगल पर मैपिंग किया गया है। मेनहोल की गूगल मैप पर नेवीगेशन कर सही लोकेशन की जांच की गई। सीवर लाईन/मेनहोल गूगल मैप पर होने से उसकी वास्तविक लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। ओवरफ्लो होने पर जीपीएस के जरिए तुरन्त पॉइंट पर पहुंच कर दुरूस्त किया जा सकेगा।
तहसीलदार व नायब सहित तीन अधिकारी निलंबित
अजमेर राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने शुक्रवार को अलग-अलग आदेश जारी कर एक तहसीलदार व दो नायब तहसीलदारों को निलंबित कर दिया। चुरू के तहसीलदार भू -अभिलेख ओम प्रकाश प्रकाश को नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबित करने के आदेश दिए। इसी प्रकार जमवारामगढ़ की एसीएम फास्ट ट्रैक कोर्ट के नायब तहसीलदार विकास कुमार को निलंबित किया गया। एक अन्य आदेश में उपखंड अधिकारी कार्यालय सिकराय दौसा की नायब तहसीलदार मधुबाला मीना को निलंबित किया गया। निलंबित किए गए सभी अधिकारियों का मुख्यालय अजमेर राजस्व मंडल रहेगा।