Aapka Rajasthan

Ajmer जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु, उमड़ा सैलाब

 
Ajmer जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु, उमड़ा सैलाब 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को गंज जनकपुरी में भगवान जगन्नाथ महात्म्य ज्ञानार्जन कथा श्रवण से श्रद्धालु झूम उठे। कथा का शुभारंभ अध्यक्ष संजय कंदोई व लक्ष्मी नारायण बीकानेरिया ने व्यास पीठ का पूजन कर किया।कथा वाचक हरीश चंद्र व्यास ने रथ तू वामनम दृष्टवा पुनर्जन्म न विद्यते. . पर प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि वैदिक शास्त्रों के अनुसार रथयात्रा से रथ में सवार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बलभद्र के दर्शन करने मात्र से ही हम जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाते हैं।

भजनों पर झूमे श्रद्धालु

भजन गायक अरुण शर्मा व विजय सिंह ने कीर्तन की रात सांवरे की महफिल व हे जगन्नाथ के भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। मेला संयोजक संजय कंदोई तथा राकेश डीडवानिया ने बताया कि भगवान जगन्नाथ का पुरी की तर्ज पर चित्रण दिखाया गया।

अटका प्रसाद वितरण

अटका प्रसादी अशोक गुजराती व दही भात की प्रसादी एड.गणेशीलाल की ओर से वितरित की गई। प्रतिदिन प्रसादी वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजाना शाम 6 से 7 बजे तक कथा जारी रहेगी। कथा व भजन संध्या में समिति के गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।