Aapka Rajasthan

Ajmer भादो की दूज पर बाबा रामदेव को खीर-नारियल का प्रसाद चढ़ाकर भक्तों ने मांगी दुआ

 
Ajmer भादो की दूज पर बाबा रामदेव को खीर-नारियल का प्रसाद चढ़ाकर भक्तों ने मांगी दुआ  
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर भादो की दूज पर गुरुवार को लोकदेवता बाबा रामदेव के जयकारों से शहर सहित आसपास के इलाके गूंज उठे। हांसियावास-खुंडियावास सहित विभिन्न इलाकों में वाहनों के अलावा पैदल नाचते-गाते और दंडवत प्रणाम करते जातरु बाबा रामदेव के मंदिरों में पहुंचे। खीर-नारियल का प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना मांगी।

कई जगह मेले भरे, जिनमें देर रात रौनक बनी रही। बाबा रामदेव मेला एवं मंदिर विकास समिति धोलाभाटा के तत्वावधान में प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में जातरुओं ने सुबह से ध्वज-पताकाएं चढ़ाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन पेश किए। मेघवंश समाज विकास समिति के तत्वावधान में भोपों का बाड़ा, फॉयसागर पाल स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भी जातरुओं ने रामसा पीर के जयकारों संग ध्वज चढ़ाए। बाबा रामदेव मेघवंश विकास समिति के तत्वावधान में भोपों का बाड़ा में ध्वजा चढ़ाई गई। कोटड़ा धाम में बाबा रामदेव सर्वधर्म विकास समिति की अगुवाई में सुबह 9 बजे धूमधाम से बाबा का ध्वज चढ़ाया गया। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की रौनक रही। गली नं 16 अशोक नगर से ध्वज यात्रा निकाली गई। गड्डी मालियान बालाजी पुलिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर जयकारों संग ध्वजा चढ़ाई गई। बाबा रामदेव मंदिर विकास समिति सुभाषनगर की ओर से मंदिर रामदेव मंदिर में ध्वजारोहण के बाद धूप-हवन और अन्य कार्यक्रम हुए।

उठाया मेलों का लुत्फ

बाबा रामदेव के मेलों में शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से श्रद्दालु पहंचे। मेले में चाट, पकौड़ी, कचौड़ी-समोसे, दही बड़े, लस्सी, छोले-कुलछे, सोडा, नींबू पानी और अन्य का लुत्फ उठाया। मेलों में बाबा रामदेव के कपड़े से बने घोड़े, इलेक्ट्रॉनिक, प्लास्टिक के खिलौने, घड़ी, सजावटी सामान, चश्मे, बैल्ट, कप-स्टील के बर्तन, रेडिमेड कपड़े की खरीदारी हुई।बाबा रामदेव मंदिर कोटड़ा धाम पर 1100 किलो का केक काटा गया। 3100 किलो खीर का प्रसाद वितरण किया गया। पंडित योगेश ओझा, सोहन सिंह रावत और अन्य मौजूद रहे।