Aapka Rajasthan

Ajmer स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की हो जांच, डिप्टी मेयर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

 
Ajmer स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की हो जांच, डिप्टी मेयर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

अजमेर न्यूज़ सडस्क, अजमेर  डिप्टी मेयर नीरज जैन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत परियोजनाओं में भारी अनियमितताओं और निम्नस्तरीय गुणवत्ता तथा व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जैन के अनुसार दिसंबर 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रशासन द्वारा पूर्व में स्वीकृत स्मार्ट सिटी कार्यों को निरस्त कर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए कई ऐसे कार्यों को मंजूरी दी गई, जो प्रदेश की मूल भावनाओं के अनुरूप नहीं थे. समझदार शहर। . शहर के एलिवेटेड रोड, पटेल स्टेडियम, आनासागर पाथवे, भूमिगत नालों जैसे पूर्व स्वीकृत कार्यों को निरस्त या परिवर्तित कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया।

मांग: रंगरेज विकास कल्याण बोर्ड बनाएं

अजमेर | अजमेर रंगरेज मुस्लिम समाज के बैनर तले रंगरेज समाज विकास कल्याण बोर्ड बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को रंगरेज मुस्लिम समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। मोहसिन खान रंगरेज ने बताया कि प्रदेश में रंगरेज मुस्लिम समाज की तादाद काफी ज्यादा है। औद्योगिकीकरण के चलते मील लगने, केमिकल और मशीनरी द्वारा रंगाई का कार्य होने से रंगरेज समाज का पुश्तैनी कार्य रंगाई, छपाई, बंधेज का काम धीरे-धीरे कम होने लगा।

ऑनलाइन ठगी: खाते से उड़ाए 58 हजार रुपए

अजमेर | सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के खाते से जालसाज ने पेटीएम साउंड बॉक्स बंद करने के नाम पर 58 हजार से भी ज्यादा की रकम उड़ा ली। बैंक खाते से रकम कटने का पता चलते ही पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लोहाखान के पीली खान स्थित नई बस्ती निवासी असदखान ने शिकायत में बताया कि वह एक किराना दुकान का संचालन करते हैं। अॉनलाइन पेमेंट की जानकारी बोलकर बताने वाले दो साउंड बॉक्स उनकी दुकान पर लगे हुए हैं। इसमें से एक को बंद करवाने के लिए उन्होंने कंपनी में एप्लीकेशन डाली थी। 9 अगस्त की शाम करीब 5:27 बजे उनके पास एक फोन कॉल पहुंची। बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को कंपनी मेंबर बताते हुए साउंड बॉक्स बंद करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। बैंक खाता, आधारकार्ड, मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर लेकर रुपए निकाल लिए गए।