Aapka Rajasthan

Ajmer डेंगू की जांच में 15 फीसदी की बढ़ोतरी, बढ़ रहे हैं मरीज

 
Ajmer डेंगू की जांच में 15 फीसदी की बढ़ोतरी, बढ़ रहे हैं मरीज
अजमेर न्यूज़ डेस्क , अजमेर जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भी डेंगू की जांचें अन्य दिनों के मुकाबले बढ़ी हैं। वहीं सेन्ट्रल लैब में भी 15 प्रतिशत तक जांचें बढ़ी हैं। उधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एलाइजा किट जांच में डेंगू को ही वैध मान रहा है। जबकि ‘किट टेस्ट’ से भी डेंगू के मरीज आ रहे हैं।

अजमेर जिले सहित केकड़ी एवं ब्यावर में भी डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटी लार्वा गतिविधि के तहत घर-घर सर्वे किया जा रहा है। मगर सार्वजनिक स्थलों एवं जल भराव वाले क्षेत्रों में गतिविधियां नाकाफी हैं। विभाग की टीमों द्वारा घरों में स्थित पानी के कंटेनर, टैंक, गमलों, पात्रों, कूलर के पानी, छतों पर रखे पात्रों में पानी को खाली करवाकर आमजन को जागरूक करने का दावा किया जा रहा है। डॉ. कमलेश तनवानी के अनुसार मौसमी बीमारियों के चलते सीबीसी जांच सहित अन्य में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भी डेंगू की जांचें प्रतिदिन 150 से अधिक हो रही हैं।जनवरी से अब तक अजमेर जिले में 128, ब्यावर जिले में 21 एवं केकड़ी जिले में 33 डेंगू रोगी सामने आ चुके हैं।

एक बेड पर दो शिशु भर्ती, संक्रमण का अंदेशा

जेएलएन अस्पताल के शिशु रोग विभाग के वार्डों में एक बेड पर दो-दो शिशु मरीज भर्ती हैं। एक तरफ मौसमी बीमारियां चल रही हैं, वहीं पास-पास भर्ती शिशु मरीजों में संक्रमण का डर सताने लगा है। भर्ती शिशु के परिजन भी आशंकित हैं लेकिन चिकित्सकों के समक्ष खुलकर पीड़ा नहीं बता पा रहे।