Aapka Rajasthan

Ajmer क्रेडिट कार्ड धारकों ने साइबर थाने से ली मदद, टीम ने वापिस दिलाई राशि

 
Ajmer क्रेडिट कार्ड धारकों ने साइबर थाने से ली मदद, टीम ने वापिस दिलाई राशि
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर आमजन की सहूलियत के लिए बैंक या वित्तीय संस्थानों की ओर से दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड साइबर ठगों का हथियार व कार्डधारकों की नासमझी व लापरवाही के चलते उनके लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। क्रेडिट कार्डधारक साइबर ठगों के निशाने पर हैं। हालांकि सजगता और तत्परता से क्रेडिट कार्ड के जरिये हो रहे साइबर फ्रॉड से रकम बचाई जा सकती है। अजमेर रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित साइबर थाने के साइबर विशेषज्ञ क्रेडिट कार्ड से होने वाली ठगी में पीड़ितों के मददगार बन रहे हैं। क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में जालसाज गिफ्ट कूपन, बिल भुगतान का लालच देकर मैसेज के जरिए लिंक भेजते हैं। जिस पर क्लिक करते ही क्रेडिट कार्ड से रकम की निकासी हो जाती है। साइबर थाना पुलिस बीते तीन माह में क्रेडिट कार्ड से रकम गंवाने के करीब एक दर्जन मामलों में 20 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बचाने में कामयाब रही है।

तुरंत शिकायत जरूरी

थाने के साइबर एक्सपर्ट के अनुसार ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद पीड़ित साइबर पोर्टल पर शिकायत करने में विलंब करते हैं। जबकि जितनी जल्दी 1930 साइबर पोर्टल पर धोखाधड़ी की शिकायत का पंजीयन होगा उसमें उतनी ही तेजी से रकम रिकवरी या होल्ड करने की संभावना रहेगी। देरी से शिकायत करने पर रकम ट्रांसफर का प्रोसेस पूर्ण होने पर रिकवरी मुश्किल हो जाती है।

अप्रेल में सवा 11 लाख करवाए होल्ड

अजमेर जिले की साइबर थाना पुलिस के साइबर विशेषज्ञ परिवादियों को राहत देने में जुटे हैं। जानकारी अनुसार अजमेर के साइबर थाने में अप्रेल में 9 पीड़ित साइबर ठगी की शिकायत लेकर पहुंचे। जिनके क्रेडिट कार्ड व बैंक खातों से अलग-अलग तरीके से 16 लाख 13 हजार 500 रुपए निकाले गए। साइबर थाने के विशेषज्ञ ने समय रहते 1930 साइबर पोर्टल पर शिकायत कर पीड़ितों की 11 लाख 20 हजार रुपए की रकम होल्ड करवाई। जिसे कानूनी प्रक्रिया द्वारा पीड़ित पुन: प्राप्त कर सकते हैं।

केस-1

किशनगढ़ निवासी गोविन्द नारायण को 10 मार्च 2024 को क्रेडिट कार्ड से 51 हजार 249 रुपए की निकासी का मैसेज आया। उन्होंने तत्काल क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करा साइबर थाना अजमेर पहुंचकर जानकारी दी। थाने की टीम ने 1930 साइबर पोर्टल पर शिकायत कर क्रेडिट कार्ड से निकाली गई रकम रिटर्न करवाई।

केस-2

तीन बैंकों के क्रेडिट कार्ड धारक नसीराबाद निवासी सेना के जवान अतुल ठाकुर के मोबाइल फोन पर 8 अप्रेल को तीनों क्रेडिट कार्ड से टुकड़ों में 2 लाख 16 हजार 820 रुपए की निकासी का मैसेज आया। ठाकुर ने साइबर थाने की मदद लेने के साथ ही 1930 साइबर पोर्टल पर भी शिकायत दी। तीनों क्रेडिट कार्ड की रकम सेटल हो गई।