Aapka Rajasthan

Ajmer नहीं सुधर रही कचहरी रोड की हालत, रोज लग रहा जाम

 
Ajmer नहीं सुधर रही कचहरी रोड की हालत, रोज लग रहा जाम

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शहर में एलिवेटेड रोड बनने के एक साल बाद भी हालात सुधरने के बजाय और बदतर हो गए हैं। करीब चार माह पहले शुरू हुआ अंडरग्राउंड नाली निर्माण अधर में है। नाली निर्माण कार्य एलआईसी भवन तक भी नहीं पहुंचा है। ऐसे में अधूरे निर्माण के चलते धूल-मिट्टी उडती रहने से दुकानदारों की ग्राहकी खत्म होने लगी है। तोपदड़ा मोड़ पर रोजाना जाम लग जाता है।

नाला निर्माण के ब्लॉक कब लगेंगे तय नहीं : कचहरी रोड पर निर्माणाधीन नाले के लिए सीसी ब्लॉक रखे हुए हैं। लेकिन सड़क की खुदाई नहीं होने से लग नहीं पा रहे। नाले के ऊपर अधिकांश दुकानों के रैंप बने हैं। जिन्हें हटाए बगैर खुदाई संभव नहीं है। नाला निर्माण कार्य गांधी भवन तक पहुंचना है।

अगले पखवाड़े से बरसात : मौसम विभाग के अनुसार 20 जून के बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में नाले के लिए खोदे गए गड्ढे परेशानी और हादसों का सबब बनेंगे। मौजूदा गति से हो रहे काम के चलते तो कचहरी रोड की बदहाली करीब दो माह तक और भोगनी पड़ सकती है।