Aapka Rajasthan

Ajmer पार्षद गुर्जर और बंसल समर्थक भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे, मामला दर्ज

 
Ajmer पार्षद गुर्जर और बंसल समर्थक भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे, मामला दर्ज

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसियों में कलह शुरू हो गई है। बुधवार को जनकपुरी में दावेदारी के लिए आवेदन लेने के दौरान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ गुट के पार्षद नौरत गुर्जर और कांग्रेस के पूर्व महासचिव शिव बंसल के पुत्र-समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। अन्य कांग्रेसियों ने दोनों को अलग कर बीच-बचाव किया। दोनों पक्षों ने गंज थाने में परस्पर शिकायत दर्ज कराई है। जनकपुरी में कांग्रेस के उत्तर ब्लॉक से चुनाव को लेकर दावेदारों से आवेदन लिए जा रहे थे।

अपराह्न करीब 4.30 बजे पार्षद गुर्जर और बंसल के अभिवादन के दौरान यूथ कांग्रेस के उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष निर्मल कुमार ने टोका। इसी को लेकर बंसल के पुत्र प्रशांत और निर्मल के बीच कहासुनी हो गई। दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। बाल और कपड़े खींचे गए और गाली-गलोंज हुई। निर्दलीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल एक प्रत्याशी के समर्थन में मौके पर पहुंचे। यहां पार्षद पारीक और तुनवाल में जमकर बहस हुई। तुनवाल ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक शब्द तक कह डाला। यहां महेश चौहान, कैलाश कोमल व अन्य ने उन्हें अलग किया। मारपीट में पार्षद सर्वेश पारीक की सोने की चेन टूट गई। बीच-बचाव में उनके गले पर खरोंच भी आईं। बाद में उसने मेडिकल मुआयना कराया।

मेड़तासिटी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक गिरकर घायल

अजमेर मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते हुए एक यात्री गिरकर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार भरतपुर बयाना निवासी रिन्कू पुत्र लक्ष्मण सिंह बुधवार शाम को ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरकर जख्मी हो गया। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया।