Aapka Rajasthan

Ajmer उपभोक्ताओं को अब तीन दिन में जारी होगा नया विद्युत कनेक्शन

 
Ajmer उपभोक्ताओं को अब तीन दिन में जारी होगा नया विद्युत कनेक्शन

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के उपभोक्ताओं और आवेदकों को नया बिजली कनेक्शन तीन दिन में जारी हो सकेगा। डिस्कॉम ने कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए नई सीसीसी सेवा शुरू की है। प्रबंध निदेशक एन. एस.निर्वाण ने बताया कि अजमेर राज्य में पहला डिस्कॉम है जिसने उपभोक्ताओं को त्वरित कनेक्शन मुहैया कराने के लिए नई सेवा शुरू की है। इस कार्यप्रणाली को परीक्षण और संभावित तकनीकी समस्याओं को ध्यान में रखने के बाद मंजूरी दी गई है।यह होगा फायदा उपभोक्ताओं को तत्काल मिलेंगे कनेक्शन, डिस्कॉम के कामकाज में होगा सुधार, नवाचार से अधिकारियों-कार्मिकों को फायदा, कनेक्शन की पेंडेंसी होगी धीरे-धीरे खत्म, डिस्कॉम दे सकेगा आमजन को बेहतर सेवा

बर्फ फैक्ट्री में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

अजमेर आदर्शनगर थाना पुलिस ने माखुपुरा रीको एरिया में बंद बर्फ फैक्ट्री में चोरी की वारदात का बुधवार को चौबीस घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को दबोच कर वारदात में इस्तेमाल वाहन व चोरी का माल बरामद किया है। सहायक उपनिरीक्षक भूरी सिंह ने बताया कि केसरगंज निवासी मंजू गोयल ने 8 अगस्त को रोडवेज वर्कशॉप के पास में फैक्ट्री में चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चोरी का माल बेचने जा रहे चोर को पिकअप वाहन के साथ बड़लिया चौराहा पर पकड़ा। पुलिस ने चोरी के आरोपी डूमांडा निवासी शाहरूख खान, बड़लिया निवासी नारायणसिंह रावत उर्फ मोटा व बांदनवाड़ा निवासी पुखराज गुर्जर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से एक पिकअप वाहन व फैक्ट्री से चुराए लोहे के पाइप बरामद किए।