Aapka Rajasthan

Ajmer कांग्रेसियों ने पेश की दावेदारी, खुद को बताया जमीनी नेता, प्रत्याशियों से लिया ब्यौरा

 
Ajmer कांग्रेसियों ने पेश की दावेदारी, खुद को बताया जमीनी नेता, प्रत्याशियों से लिया ब्यौरा 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अजमेर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मंगलवार को कांग्रेसियों ने प्रभारी सचिव रूबी खान, ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल और पवन ओड को आवेदन सौंपे। वरिष्ठ कांग्रेसियों सहित युवाओं ने खुद को जमीनी नेता बताते हुए दावेदारी जताई। गढ़वाल पैलेस में मंगलवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के करीब 26 इच्छुक प्रत्याशियों ने दावेदारी प्रस्तुत की।  प्रभारी सचिव खान ने उम्मीदवारी जताने वालों से व्यक्तिगत पूछताछ कर ब्यौरा लिया। उम्मीदवारों से पूर्व में चुनाव लड़ने, संगठन में सक्रियता, क्षेत्र में जातिगत संतुलन सहित अन्य बिंदुओं पर पूछताछ भी हुई। निर्धारित आवेदन प्रारूप को दस्तावेजों के साथ सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड व निर्मल बैरवाल भी मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित समयानुसार सभी संभावित प्रत्याशियों की सूची जिला एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवाई जाएगी।

पुष्कर. पुष्कर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने खटीक धर्मशाला, में मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों में दावेदारों के आवेदन प्राप्त करने तथा संगठनात्मक तैयारियों को लेकर पुष्कर एवं रूपनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की संयुक्त की बैठक आयोजित की गई । पीसीपी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ एवं पुष्कर प्रभारी छोटूराम मीणा, छीतरमल टेपण ने कार्यालय का उद्घाटन किया। बैठक में पुष्कर ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, रूपनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जीवणराम भाकर ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के अधिकृत उम्मीदवार को जिताने का प्रण लिया। बैठक के बाद प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार विधानसभा चुनावों में विधायक के दावेदारों के आवेदन प्राप्त किए गए।

गांधी सद्भावना सम्मान के आवेदन मांगे

अजमेर  शांति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशानुसार गांधी सद्भावना सम्मान-2023 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गांधी सद्भावना सम्मान को लेकर आवेदन की पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। भरे हुए आवेदन 31 अगस्त तक जिला कलक्टर कार्यालय अहिंसा प्रकोष्ठ में प्रस्तुत करने होंगे।