Aapka Rajasthan

Ajmer नए कमरे बनें तो बढ़े कंप्यूटर लैब और अन्य सुविधाएं, भेजा प्रस्ताव

 
Ajmer नए कमरे बनें तो बढ़े कंप्यूटर लैब और अन्य सुविधाएं, भेजा  प्रस्ताव

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर कॉलेज का मौजूदा भवन 2011-12 में तैयार हुआ था। करीब 800 से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। भवन अब छोटा पडऩे लगा है। लिहाजा कॉलेज ने करीब चार-पांच नए कमरों के निर्माण का प्रस्ताव सरकार और निदेशालय को भिजवाया है। आईटी-कंप्यूटर बहुत जरूरी मौजूदा वक्त विद्यार्थियों को टेक्नो फ्रेंडली बनाने के लिए आईटी- कंप्यूटर ज्ञान बहुत जरूरी है। ताकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के फैसलों को पढऩे, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के न्यायिक मुद्दों को समझने का अवसर मिले।

देश के विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सरकारी और निजी लॉ कॉलेज में हाइटेक कंप्यूटर लेब हैं। अजमेर. लॉ कॉलेज में कंप्यूटर, इनोवेशन लैब और अन्य संसाधनों के लिए भवन विस्तार की जरूरत है। मौजूदा भवन छोटा पड़ रहा है। कॉलेज प्रशासन ने सरकार और कॉलेज शिक्षा निदेशालय को नए कमरों का प्रस्ताव भेजा है।

साल 2005-06 में प्रदेश में 15 लॉ कॉलेज स्थापित हुए। इनमें अजमेर का कॉलेज भी शामिल है। कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी के अलावा दो वर्षीय एलएलएम सहित डिप्लोमा इन लेबर लॉ और डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी पाठ्यक्रम संचालित हैं। कॉलेज के कायड़ रोड स्थित भवन में अब तक सिर्फ लाइब्रेरी सुविधा है। विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब, इनोवेशन सेल, खेलकूद और अन्य संसाधन नहीं हैं। नए कोर्स के लिए जरूरी संसाधन कमरे बनने और संसाधन बढऩे पर कॉलेज में नए कोर्स शुरू हो सकते हैं। इनमें फाइव ईयर इंटीग्रेटेड एलएलबी, एक वर्षीय एलएलएम, फॉरेंसिक सहित विभिन्न डिप्लोमा कोर्स में विद्यार्थियों को प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा।