Aapka Rajasthan

Ajmer कॉलेज के विद्यार्थियों को दी गई वित्तीय साक्षरता, 180 बच्चे हुए शामिल

 
Ajmer कॉलेज के विद्यार्थियों को दी गई वित्तीय साक्षरता, 180 बच्चे हुए शामिल

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर किशनगढ़ के रतनलाल कंवरलाल पाटनी स्नात्तकोतर महाविद्यालय में बुधवार को नई दिल्ली के एसबी वेल्थ पार्टनर के सहयोग से वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर जेपी शुक्ला के सान्निध्य और आईक्यूएसी के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने स्टूडेंट़्स को बाज़ार, शेयर, डीमेट अकाउंट, शेयरहोल्डर के अधिकार, म्यूच्यूअल फण्ड के साथ धोखे से बचने के उपाय सुझाए।आरंभ में आईक्यूएसी की सह प्रभारी डॉ. नीतू भारतीय ने विषय पर प्रकाश डाला। इसके बाद एसवी वेल्थ पार्टनर के निदेशक डॉ. गौरव चावला ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी में स्मार्ट ट्रेनर रहे अरुण पूनियां रहे। वर्कशॉप में पूनियां ने महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्रों को निवेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने बाज़ार, शेयर, डीमेट अकाउंट, शेयर होल्डर के अधिकार, म्यूचुअल फण्ड आदि के विषय में विस्तार से बताया। इस दौरान निवेशकों को उनके साथ हुई अनियमितता एवं धोखाधड़ी को लेकर अपनी शिकायत सेबी के पोर्टल स्कोर पर दर्ज कराने सम्बन्धी प्रक्रिया भी बताई गई। पूनियां ने निवेशकों को इक्विटी एवं डीईबीटी में निवेश एवं उनमे निहित जोखिमों के विषय में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि निवेशकों को निवेश करने से पूर्व निवेशक कंपनी के बारे में सभी जानकारियां आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेनी चाहिए तथा सोशल मीडिया पर दिए गए भ्रामक प्रचार से निवेशकों को सावधान रहना चाहिए।

कार्यक्रम में संकाय सदस्यों एवं छात्रों को मिलाकर 180 लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभान्वित हुए। महविद्यालय के नॉलेज सेंटर में भी इस वर्कशॉप को छात्रों को दिखाया गया, जिसमे 42 छात्रों सहित संकाय सदस्य प्रो. नीतू भारतीय, डॉ. नीलोफर कोहरी, डॉ. भजन लाल, डॉ. पदम भाटी, डॉ. अविनाश अग्रवाल और चारू अग्रवाल शामिल रहे।