Ajmer कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक ने नाबालिग से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

पीड़िता ने बताया कि बाद में उसे शादी के लिए मजबूर किया गया। कोचिंग इंस्टीट्यूट का मालिक ने फोन से उसके फोटो खींच लिए और फोटो दिखाकर उसे धमकियां देकर शादी के लिए दबाव बनाया गया। साथ ही फोटो को परिवार वालों और गांव वालों को भेजने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2023 में 18 साल की हुई तो आरोपी फोटो के माध्यम से उसे डरा धमकाकर गांव से गाजियाबाद ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शादी करके प्रमाण पत्र बनवा लिया। पीड़िता ने बताया कि कोचिंग संस्थान के मालिक की मदद उसकी भाभी ने भी की थी। जब वह अजमेर पहुंची तो उसने घरवालों को इस पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि जब नाबालिग थी तो उसके साथ आरोपी कोचिंग मलिक के द्वारा अश्लील हरकत भी की गई। अब आरोपी उसकी पर्सनल फोटो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार कॉल कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर मांगलियावास थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताडा के द्वारा की जा रही है।