Aapka Rajasthan

Ajmer खत्म हुई बारहवीं की परीक्षाएं, मई में परिणाम

 
Ajmer खत्म हुई बारहवीं की परीक्षाएं, मई में परिणाम

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं मंगलवार को खत्म हो गई। दसवीं की परीक्षाएं पहले ही समाप्त हो चुकी हैं। बोर्ड कॉपियों का त्वरित मूल्यांकन करा रहा है। मई में दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षाएं बीते मार्च में खत्म हुई थीं। मंगलवार सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे को बारहवीं कक्षा के इन्फॉरमेटिक्स प्रेक्टिस, कंप्यूटर साइंस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पेपर हुए। इसके साथ ही बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त हो गईं। कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद बोर्ड के अजमेर, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, प्रयागराज, विजयवाड़ा, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम आदि रीजन के परिणामों की समीक्षा होगी। इसके आधार पर परिणाम जारी होंगे।

आदर्श आचार संहिता के अनुसार करें सभा

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने लोकसभा आम चुनाव-2024 में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता के अनुसार सभा करने के निर्देश दिए। स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को प्रस्तावित सभा स्थल और समय की सूचना देनी हागी। रोक अथवा निषेधाज्ञा प्रभावी होने पर सभा नहीं की जा सकेगी। सभा के लिए लाउडस्पीकर या किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति लेना जरूरी होगा। सभा के लिए धार्मिक स्थल का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

मंडराए बादल, मौसम में गर्माहट

चैत्र में मौसम में बदलाव कायम है। मंगलवार सुबह बादलों की टुकडिय़ां मंडराती दिखीं। कई बार धूप-छांव का दौर चला। दोपहर बाद सूरज ने जमकर तपाया । शाम तक गर्माहट घुली रही। अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। सूरज और बादलों में लुकाछिपी का दौर चला। बादलों के कारण धूप का तीखापन कम महसूस हुआ। दोपहर बाद गर्माहट कुछ बढ़ गई। लोग छायादार स्थानों पर बैठे नजर आए। गर्मी के चलते लोगों को पंखे और एसी चलाने पड़े।