Ajmer एबीवीपी के 'हल्ला-बोल' के दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प
प्रदर्शन किया
पूर्व में दिए ज्ञापन पर करवाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया। विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए जीसीए के मुख्य द्वार से प्राचार्य ऑफिस पहुंचे। विद्यार्थियों को प्राचार्य कक्ष में जाने से पुलिस द्वारा रोके जाने पर विद्यार्थी उग्र हो गए। इस दौरान पुलिस और विद्यार्थियों में झड़प हो गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा।
विद्यार्थियों की यह मांगें
बॉयज हॉस्टल फिर से प्रारंभ करें।
ईमित्र व निशुल्क फोटोकॉपी मशीन लगाएं।
जीसीए मुख्य द्वार पर अवैध टैक्सी स्टैंड हटाएं।
कॉलेज परिसर के जर्जर भवन का निर्माण करवाएं।
पीजी में सीट बढ़ाई जाए।
गर्ल्स हॉस्टल में महिला गार्ड लगाएं।
स्वीमिंग पूल शुरू करें।
लाइब्रेरी 12 घंटे खुले व पेयजल व्यवस्था।
प्राचार्य ने दिया आश्वासन
इसके बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों से मिलकर जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसुराम डुकिया, महानगर मंत्री राजेंद्र गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, खुशाल प्रजापति, विरेंद्र जड़ेजा, कमल सिंह रावतआदि मौजूद रहे।