Ajmer झमाझम बरसात से भीगा शहर, सड़कें हुई लबालब
बरसात से मार्टिंडल ब्रिज की तीसरी भुजा के नीचे पानी भर गया। मदार गेट से उफनते पानी से स्टेशन रोड पर तरणताल बन गया। यही हाल सावित्री चौराहा पर हुए। ऋषि घाटी, बाबूगढ़ से उफनता पानी गंज सर्कल के आसपास भर गया। तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र से भी जबरदस्त पानी उफना। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइंस, टोडरमल मार्ग, बजरंगगढ़ चौराहा पर भी पानी का तेज बहाव नजर आया। चौपहिया और तिपहिया वाहनों को रुकना पड़ा।
नाले-नालियों में उफान
बरसात से शहर के कई निचले और अंदरूनी इलाकों में नाले और नालियों में पानी उफन पड़ा। आनासागर झील में पानी की आवक बढ़ गई। काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, वैशाली नगर, जवाहर नगर और अन्य इलाकों में पानी का बहाव तेज रहा। लगातार बरसात से राहगीरों, वाहन चालकों को रुकना पड़ा।
सड़कों-गड्ढों में पानी
पुष्कर रोड, सहित कई इलाकों में सड़कों के किनारे पानी हिलोरें मारता रहा। जयपुर रोड पर भूणाबाय के आसपास सड़क पर गहरे गड्ढों में पानी भरा रहा। शाम तक कभी तेज बौछारों तो कभी फुहारों का दौर जारी रहा।