Aapka Rajasthan

Ajmer इस बार स्टेशन रोड से नहीं गुजरेगी चेटीचंड शोभायात्रा

 
Ajmer इस बार स्टेशन रोड से नहीं गुजरेगी चेटीचंड शोभायात्रा

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शहर के सबसे बड़े धार्मिक जुलूस चेटीचंड में इस बार दो बदलाव रहेंगे। जिसमें इस बार शोभायात्रा स्टेशन रोड से नहीं गुजरेगी, शोभायात्रा के मार्ग को आंशिक रूप से छोटा किया गया है। साथ ही शोभायात्रा में शामिल होने वाले अनावश्यक वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी ताकि शोभायात्रा का मूल एवं पारंपरिक स्वरूप बना रहे। यह फैसले श्री पूज्य झूलेलाल मंदिर देहली गेट में व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में लिए गए। बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभुदास लौंगानी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि समाज जनों ने शोभायात्रा को सही समय पर निकालने और पहले की तरह मूलरूप में ही बनाए रखने पर चर्चा की। साथ ही शोभायात्रा के रूट पर भी मंथन किया। शोभायात्रा को चूड़ी बाजार से स्टेशन रोड ले जाने के बजाए सीधे मदार गेट से घंटाघर होते हुए पान दरीबा की तरफ ले जाने की बात हुई, वापसी में यह शोभायात्रा कवंडसपुरा होता हुआ मदार गेट आएगा। शोभायात्रा में करीब 60 झांकियां, 15 बहिराणा साहिब एवं मंदिर कमेटी के 3 वाहन ही अधिकृत रूप से शामिल होंगे। इनके अलावा अन्य वाहन शोभायात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

हर घर झूलण कार्यक्रम 7 अप्रैल कोः चेटीचंड के मौके पर

महिला जागृति मंच की ओर से 7 अप्रैल को हर घर झूलण कार्यक्रम होगा। अध्यक्ष पूजा तोलवानी ने बताया कि पंचशील नगर स्थित श्री पंच महेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे से झांकियों के साथ शोभायात्रा सामुदायिक भवन पर पूरी होगी।