Ajmer सड़क निर्माण का सर्वे करने के नाम पर युवक से ठगी, पेटीएम से फाइल चार्ज के 2 रुपए

अजमेर न्यूज डेस्क, अजमेर में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ठगों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। शहर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में ठगों ने 24 वर्षीय युवक को निशाना बनाया है. कॉल करने वाले ने सड़क निर्माण सर्वे का झांसा देकर पीडि़त से 2 रुपये फाइल चार्ज के तौर पर पेटीएम से ट्रांजैक्शन करवाया और उसका फोन हैक कर लिया। पीड़ित ने अगले दिन जब अपना खाता चेक किया तो पाया कि उसके खाते से 14500 रुपये गायब हैं. पीड़िता ने क्रिश्चियन गंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौरसियावास गांव निवासी आमिर पुत्र सुल्तान ने ईसाई गंज थाने में शिकायत की कि नौ मार्च को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. इसके लिए। बाद में ठगों ने पीड़ित को पेटीएम के जरिए सर्वे के नाम पर दो रुपये जमा करने का झांसा दिया। इस दौरान ठगों ने फोन हैक कर पीड़ित के खाते से 14 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने अगले दिन जब अपना खाता चेक किया तो खाते से हजारों रुपए गायब मिले। पीड़िता ने क्रिश्चियन गंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।