Aapka Rajasthan

Ajmer 10वीं में सेंट्रल और 12वीं में नवोदय विद्यालय टॉप पर रहा

 
Ajmer 10वीं में सेंट्रल और 12वीं में नवोदय विद्यालय टॉप पर रहा
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सीबीएसई दसवीं के नतीजे में इस बार केंद्रीय विद्यालयों ने धाक जमाई है। अजमेर में रीजन में केंद्रीय विद्यालयों ने करीब दस साल बाद जवाहर नवोदय विद्यालय को दूसरे पायदान पर धकेला है। इनके मुकाबले निजी और सरकारी स्कूल ज्यादा कामयाबी नहीं पा सके। बारहवीं में नवोदय विद्यालय लगातार 16 वीं बार टॉप रहे। केंद्रीय विद्यालयों को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है।

दसवीं में केंद्रीय विद्यालय का परिणाम 99.49 प्रतिशत (पिछले साल 98.71) रहा। पिछले साल के मुकाबले केंद्रीय विद्यालयों के परिणाम में 0.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। नवोदय विद्यालय का परिणाम 99.38 प्रतिशत (पिछले साल 98.71) रहा है। पिछले बार की तुलना में परिणाम में 0.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। निजी स्कूल 97.25 प्रतिशत (पिछले साल 97.56) के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इनके परिणाम में 0.31 प्रतिशत की गिरावट हुई है। सरकारी स्कूल 92.50 प्रतिशत (पिछले साल 91.52) के साथ चौथे पायदान पर रहे। बीते साल के मुकाबले इनके परिणाम में 0.98 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

इसी तरह बारहवीं में नवोदय विद्यालय का परिणाम 99.58 प्रतिशत (पिछले साल 98.53) रहा है। इस साल इनके परिणाम में 1.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। द्वितीय स्थान पर रहे केंद्रीय विद्यालयों का परिणाम 99.17 प्रतिशत (बीते साल 92.17) रहा है। इनके परिणाम में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। तीसरे स्थान पर रहे निजी स्कूल का परिणाम 89.25 प्रतिशत (पिछले साल 89.98) रहे। इनके परिणाम में 0.75 प्रतिशत की गिरावट हुई है। चौथे स्थान पर रहे सरकारी स्कूल का परिणाम 84.22 प्रतिशत (पिछले साल 70.90) रहा है। इनके परिणाम में 6.68 प्रतिशत की गिरावट हुई है।