Ajmer हर्षोल्लास से मनाई यादे माता जयंती, हुई पुष्पवर्षा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनीराम कुम्हार ने छात्रावास मे एक कक्ष बनाने की घोषणा की। इससे पूर्व जवाहर रंगमंच से वाहन वाहन रैली निकाली गई। रैली में कलशयात्रा, झांकी, बैंडबाजे के साथ जवाहर रंगमंच से रवाना होकर शास्त्री नगर चुंगी चौकी, जवाहर नगर, पुलिस लाइन बोर्ड ऑफिस होते हुए घूघरा घाटी मंदिर पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में संत सुखानंद महाराज, साध्वी अनुराग ज्योति, साध्वी इंद्र कृष्ण, बलराम दास, महाराज पुष्कर व डा. मुकेश प्रजापति, डॉ रमेश, रामनिवास, हनुमान, सरूजू देवी व बजरंगलाल आदि का स्वागत किया गया।
प्रजापति समाज की ओर से रविवार को आयोजित प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्री यादे माता की जयंती के अवसर पर प्रजापति समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई जो कुम्हार मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश चौराहा होती हुई रामसर रोड स्थित श्री यादे माता मंदिर पहुंची। जहां समाज की ओर से झंडा चढ़ाकर मंदिर में महाआरती की गई। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने सहित समाज उत्थान और युवा पीढ़ी की शिक्षा पर जोर दिए जाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर एड. हेमंत प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत, दीपक प्रजापत, सुरेश प्रजापत सहित समाज बंधु मौजूद रहे।