Aapka Rajasthan

Ajmer 40 लीटर लूड खरीदकर करवाई 30 मरीजों की डायलिसिस

 
Ajmer 40 लीटर लूड खरीदकर करवाई 30 मरीजों की डायलिसिस
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर आरओ लूड के अभाव में डायलिसिस से बैरंग लौटे मरीजों की शुक्रवार को डायलिसिस करवाई गई। अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर 40 लीटर आरओ लूड खरीद कर 5 गंभीर मरीजों सहित सभी 30 मरीजों की डायलिसिस करवाई। इससे मरीजों ने राहत की सांस ली। डायलिसिस के बाद मरीज व परिजन ने  धन्यवाद दिया और कहा कि मुद्दे को पुरजोर उठाने से लूड मंगवाकर डायलिसिस की गई।

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में डायलिसिस सेन्टर में दो तीन दिनों से आरओ लूड की सप्लाई नहीं होने से किडनी के गंभीर रोगियों की डायलिसिस नहीं हो रही थी। गुरुवार को कुछ गंभीर मरीजों की ही डायलिसिस हो पाई, शेष 25 मरीज बिना डायलिसिस के घर लौट गए। शुक्रवार सुबह स्थानीय स्तर पर 40 लीटर आरओ लूड क्रय कर सबसे पहले 5 गंभीर मरीजों की डायलिसिस की। बाद में 25 अन्य मरीजों की भी डायलिसिस की गई। डायलिसिस के बाद नया बाजार निवासी मरीज व परिजन नेधन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पीड़ा को खबर के जरिए उजागर किया। परिजन महिला ने बताया कि ऐसी व्यवस्था हो ताकि डायलिसिस के मरीजों को हर महीने होने वाली समस्या से छुटकारा मिल जाए। अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव ने बताया कि उदयपुर से एक फर्म की ओर से आरओ का लूड पर्याप्त मात्रा में डायलिसिस सेन्टर में पहुंच गया है। अब मरीजों को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 5 गंभीर मरीज सहित 25 अन्य सामान्य किडनी मरीजों की भी डायलिसिस कर दी गई है।