Ajmer कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बहू पर लगा आरोप, केस दर्ज

राहुल लुधानी ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे का अपने घर का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल किया। जिसमें शगुन उसके पिता से दस्तावेज की छीना-झपटी व हाथापाई करती नजर आ रही है। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने पूर्व में भी पिता पर अनर्गल आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज कराए थे। प्रारंभिक पड़ताल में राहुल व उसकी पत्नी शगुन के बीच बीते छह साल से पारिवारिक विवाद चलना सामने आया। संपत्ति को लेकर भी पूर्व में आरोप-प्रत्यारोप लग चुके है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है।
बीसलपुर लाइन से हटाए 10 अवैध कनेक्शन
जलदाय विभाग की टीम ने सेठी कॉलोनी से सराधना के बीच बीसलपुर मेन लाइन से दस अवैध कनेक्शन हटाए। इनसे सराधना तथा आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से जलापूर्ति बाधित हो रही थी। सराधना तथा तबीजी ग्राम पंचायत क्षेत्र को अजमेर के सेठी कॉलोनी स्थित पंप हाउस से जलापूर्ति होती है। अवैध कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में नाराजगी थी। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सिंह, जलदाय कर्मचारी मदन भारती, किशन सिंह,ध्यान सिंह, बाबूलाल, शक्ति ,देवकरण सहित अन्य ने मेन लाइन की जांच कर अवैध कनेक्शन हटाए। राजकार्य में बाधा तथा पुलिस कार्रवाई की चेतावनी से मामूली विरोध बेअसर रहा।