Aapka Rajasthan

Ajmer भाजपा का होली स्नेह मिलन व कार्यकर्ता सम्मेलन में फूलों के संग खेली होली

 
Ajmer भाजपा का होली स्नेह मिलन व कार्यकर्ता सम्मेलन में फूलों के संग खेली होली
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को होली स्नेह मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के आदर्श अपनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना हाउस को निरस्त कराने, पेयजल आपूर्ति, साइंस पार्क सहित कई कार्य प्रारंभ हुए हैं। आमजन व युवाओं की भागीदारी से 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है।

देवनानी ने कहा कि चुनाव से पहले संकल्प पत्र में जो वादे किये आज वो मात्र 3 माह में पूरे होते नजर आ रहे हैं, चाहे वो तेलंगाना हाउस को निरस्त करवाना हो या पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करना है। उन्होंने कहा कि अजमेर के लिए विशेष सौभाग्य की बात है कि जब प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को स्मार्ट सिटी की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना सभी राष्ट्रवादी कर्तव्यनिष्ठ जन के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के अंत में गुलाब के पुष्पवर्षा के माध्यम से होली खेली।

सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने पुष्कर-मेड़ता रेलवे लाइन, अजमेर स्मार्ट सिटी कार्य, मेडिकल कॉलेज कर्मचारी राज्य बीमा निगम का 100 बेड के अस्पताल सहित अन्य जानकारी दी। जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने विपक्ष की अनर्गल टिप्पणी को निंदनीय बताया। लोकसभा संयोजक वीरेन्द्र कानावत, महापौर ब्रजलता हाड़ा, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, भंवरसिंह पलाड़ा, अरविन्द यादव, शिवशंकर हेड़ा, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, सतीश बंसल, महेन्द्र जादम, दीपेन्द्र लालवानी, भारती श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में गुलाब के फूलों से होली खेली गई।