Aapka Rajasthan

Ajmer डिग्गी तालाब, बड़बाव, कैला बावड़ी व अन्य जलाशयों की सफाई शुरू

 
Ajmer डिग्गी तालाब, बड़बाव, कैला बावड़ी व अन्य जलाशयों की सफाई शुरू

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   नगर निगम की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार से अंदरकोट स्थित तालाब व बावड़ियों की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया। उद्यान प्रभारी मनोहर सोनगरा ने बताया कि अभियान के तहत डिग्गी तालाब की सफाई करवाई गई। यहां से टीम अंदरकोट स्थित बड़बाव तालाब, कैला बावड़ी, आमाबाव की भी सफाई कर रही है। यहां बरसात के पानी के साथ पहाड़ों से बहकर आई झाड़ियां, सूखी टहनियों व काई सहित तालाब में फेंक गए कचरे व गंदगी को साफ किया जा रहा है है।

इसी प्रकार तारागढ़ पहाड़ी पर दो हजार फीट की ऊंचाई पर बने झालरा में आनासागर झील की तरह ही जलकुंभी परसर गई है। इस जलकुंभी को साफ करना चुनौती से कम नहीं होगा। यहां पॉकलेन, जेसीबी, ट्रैक्टर या डंपर नहीं जा सकते। ऐसे में झालरे के अंदर उग रही जलकुंभी को निकाला आसान नहीं होगा। यहां टीम लगाई गई है।