Aapka Rajasthan

Ajmer बैरक में साथी कैदी से मारपीट, वार्ड बदला तो फांसी लगाने की कोशिश

 
Ajmer बैरक में साथी कैदी से मारपीट, वार्ड बदला तो फांसी लगाने की कोशिश

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में शुक्रवार को विचाराधीन बंदी ने वार्ड बदले जाने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इससे पूर्व उसने वार्ड में साथी बंदी के साथ मारपीट की थी। जेल प्रशासन ने उसका वार्ड बदल दिया। जानकारी के अनुसार हाई सिक्योरिटी जेल में अलसुबह साढ़े 3 बजे विचाराधीन बंदी अरांई दादिया निवासी जयसिंह राव (28) ने खिड़की के ऊपर बने रोशनदान से फांसी लगाने की कोशिश की। उसने फंदा लगाने से पहले साथी बंदी पर कपड़ा फेंककर जगाने का प्रयास किया। फंदा लगाते ही दोनों साथी बंदी मंदीप व अजयपाल सिंह ने उसे बचाने का प्रयास करते हुए ड्यूटी संतरी अशोक खोकर व हवासिंह को आवाज़ दी।

रात्रि में डिप्टी जेलर लोकज़्ज़वालसिंह की मौजूदगी में उनकी सेल खोलकर रस्सी को बरामद किया। जेल प्रशासन ने जयसिंह के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास, सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने के आरोप में सिविल लाइन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जांगिड़ ने बताया कि विचाराधीन बंदी जयसिंह को उपकारागृह ब्यावर से अक्टूबर में शिकायत पर अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में स्थानांतरित किया था। उसके विरुद्ध ब्यावर, सांभर लेक, टोंक, किशनगढ़, नावां में लूट, डकैती, चोरी, मारपीट के 14 मामले विचाराधीन हैं।

जेल अधीक्षक पारस जांगिड ने बताया कि 5 फरवरी को सुबह जयसिंह सहित कुछ बंदियों ने वार्ड नम्बर 4 में बंदी कृष्ण उर्फ़ गोपाल के साथ हाथापाई कर दी। जेल प्रशासन ने बंदियों के वार्ड बदल दिए। वार्ड बदलने से विचाराधीन बंदी जयसिंह परेशान हो गया। जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए उसने फांसी लगाने का नाटक किया, लेकिन वार्ड में लगे कैमरे में उसकी कारगुजारी नजर आ गई।