Aapka Rajasthan

Ajmer कुर्की टली, किराएदार ने दिया 15 लाख रुपए का चेक

 
Ajmer कुर्की टली, किराएदार ने दिया 15 लाख रुपए का चेक
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर मकान मालिक किराएदार के बीच कई साल पुराने मामले में संपत्ति खाली कराने पहुंचे कोर्ट नाजिर के सामने तनाव के हालात पैदा हो गए। संपत्ति पर काबिज किराएदार के परिजन व महिलाओं ने संपत्ति खाली करने से इनकार कर दिया। मौके पर मौजूद 15 -20 महिलाओं ने चीख पुकार शुरू कर दी। एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। करीब एक घंटे चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों में वार्ता हुई।ऐनवक्त पर पक्षकारों में समझौता हो गया। संपत्ति पर काबिज किराएदार ने मकान मालिक को 12 जुलाई की तारीख का एक 15 लाख रुपए का चेक डिक्रीदार मकान मालिक को सौंप दिया गया। इसके बाद कोर्ट नाजिर राजेश जैन की ओर से की जा रही कुर्की की कार्रवाई टाल दी गई।

जानकारी के अनुसार द्वारका नई दिल्ली निवासी रमेशचंद पारीक का प्रेमनगर फॉयसागर टीचर्स कॉलोनी में एक आवास था। इस पर अमरचंद भट्ट के उत्तराधिकारी नैना देवी, पुत्र लवकुश व चेतन काबिज थे। डिक्रीदार रमेश पारीक के पक्ष में फैसला आने के बाद कोर्ट नाजिर डिक्री की पालना कराने के लिए कुर्की लेकर मंगलवार को टीचर्स कॉलोनी पहुंचे।यहां किराएदार व उसके समर्थन में परिसर में करीब 15-20 महिलाएं आ गईं। शोरगुल होने लगा। एक युवक ने कोर्ट नाजिर से भी हाथापाई का प्रयास किया। बाद में पुलिस जाप्ते ने उन्हें शांत कराया।

पक्षकारों में वार्ता

कुछ देर तनाव की स्थिति के बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। समझौते के तहत डिक्रीदार अमरचंद के उत्तराधिकारियों को संपत्ति विक्रय कर रजिस्ट्री करवा देगा। मकान मालिक को 15 लाख रुपए का चेक देने के बाद कुर्की टाल दी गई।