Ajmer सेना के जवान से 5.43 लाख रुपए की ठगी, FIR दर्ज
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर भारतीय सेना में कार्यरत अजमेर निवासी सैनिक से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने रेस्टोरेंट में रिव्यू के अलग-अलग टास्क देकर 5 लाख 43 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित सैनिक वर्तमान में असम में तैनात है। पीड़ित ने अजमेर एसपी के जरिए साइबर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर मनीष चरण ने बताया- किशनगढ़ निवासी जितेंद्र यादव ने मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत देकर बताया कि वह 2012 से भारतीय सेना में असम में कार्यरत है। उसे 10 सितंबर को कॉल आया और एक व्हाट्सऐप पर मैसेज मिला था, जिसमें उसे रेस्टोरेंट में डेमो रिव्यू और 5 स्टार नंबर देने पर प्रॉफिट का लालच दिया। टास्क पूरा करने पर उसे उसके अकाउंट की जानकारी ली गई। बाद में उसे अन्य टास्क के लिए टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ दिया।
टास्क को पूरा करने से पहले लेता था रुपए
पीड़ित ने शिकायत देकर बताया- कॉइन DCX डिजिटल मार्केटिंग कंपनी टेलीग्राम ग्रुप में उसे ऐड किया किया। इस बीच उसे उसके पुराने टास्क के 210 रुपए ट्रांसफर कर अपने झांसे में ले लिया। बाद में ठगों ने उसे अलग-अलग टास्क दिए थे। जिसके स्क्रीनशॉट वह हर ग्रुप के एक प्रतिनिधि को भेजता था। हर टास्क को कंप्लीट करने से पहले उससे भी पैसे लिए जाते और बाद में उसे डबल करके दिए जाते थे।
पीड़ित ने बताया कि बाद में उसे हर टास्क के नाम पर अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए पैसा लिया गया। झांसे में लेकर लाखों रुपए हड़प लिए। जब उसने अपना पैसा मांगा तो उसे क्रेडिट स्कोर 80 पॉइंट बताया और कहां की 100 पॉइंट होने पर ही उसे उसका भुगतान किया जा सकेगा। जिसके पास उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया करीब 5 लाख 43 हजार रुपए ठगों ने उसे हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच जुटी है।