Aapka Rajasthan

Ajmer आनासागर झील बदसूरत दिखती है, किनारों का बुरा हाल, बदबू से परेशान लोग

 
Ajmer आनासागर झील बदसूरत दिखती है, किनारों का बुरा हाल, बदबू से परेशान लोग 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शहर के जनप्रतिनिधि जिस ऐतिहासिक आनासागर झील में होने वाले कार्यों के लिए मौका मिलते ही खुद के योगदान और प्रयासों का बखान करने से नहीं अघाते थे, उसी झील के इन दिनों अपनी बदशक्ली के साथ नजर आने पर जनप्रतिनिधि और जिला-निगम प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। झील संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों की राशि खर्च करने के बावजूद झील का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ने लगा है। झील में शहर के नालों का पानी गिरने से बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने की कवायद पूरी भी नहीं हुई कि अब झील में पानी कम होते ही इसके भराव क्षेत्र में मलबे और कूड़े-कचरे के ढ़ेर नजर आने लगे हैं। झील के किनारे सूखे भाग में गंदगी व कचरा डाला जा रहा है।

भूमिगत केबल चोरी व खरीदने के पांच आरोपी हत्थे चढ़े

नसीराबाद  सदर थाना पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पूर्व आईओसी गेस्ट हाउस से ईदगाह व फूलसागर तक कॉपर की भूमिगत केबल खोदकर चोरी की वारदात का रविवार को खुलासा करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार कर दो जेसीबी व एक बाइक जब्त कर ली।

सदर थाना पुलिस के अनुसार केबल चोरी के आरोप में मायापुर निवासी प्रधान पुत्र कृष्णा रावत व श्रीराम पुत्र रमेश भारती तथा चोरी का माल खरीदने के आरोप में नसीराबाद शोभाराम मोहल्ला निवासी पंकज अग्रवाल पुत्र भागचंद अग्रवाल, सुभाषगंज खटीक मोहल्ला निवासी हितेश पुत्र रामेश्वर खटीक तथा वारदात को अंजाम देने के आरोप में सुभाषगंज खटीक मोहल्ला निवासी महेश पुत्र गणपत लाल खटीक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई दो जेसीबी व एक बाइक भी जब्त की। पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को टेलीकास्ट इंडिया कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर ग्राम रिगंनोट निवासी सत्यनारायण जाट ने जेसीबी से खुदाई कर कॉपर की केबल चोरी करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लेगी।