Ajmer वर्ष के अंत तक मिल सकती है एडीए योजनाओं की सौगात
Sep 9, 2024, 18:30 IST
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शहर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी। अजमेर विकास प्राधिकरण के नियोजन विभाग से दस्तावेजी कार्य पूर्ण होने के बाद आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं को प्राधिकरण बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है। इसमें चार व्यावसायिक योजनाओं सहित पांच योजनाएं शामिल हैं। चाचियावास की एक आवासीय योजना को बोर्ड बैठक में रखा जाना है। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग इंफ्रास्टक्चर तैयार करने में लगने वाले खर्च का ब्यौरा तैयार करेगा। अंत में आरक्षित दरें तय की जाकर आवेदन मांगे जाएंगे।
इंजीनियरिंग विभाग निकालेगा मूलभूत सुविधाओं का खर्च
सभी योजनाओं के लिए अब इंजीनियरिंग विभाग व वित्त विभाग मिलकर योजना क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं सड़क, सार्वजनिक सुविधाएं, स्ट्रीट लाइट, पानी विद्युत कनेक्शन आदि की कॉस्ट तय करेंगे। इसके बाद ही आरक्षित दर तय कर एडीए के स्तर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
लोहागल आवासीय
तोलामाल - व्यावसायिक
पृथ्वीराज नगर की तीन व्यावसायिक योजनाएं
चाचियावास - आवासीय
लोहागल योजना में 400 आवासीय भूखंड हैं। 18 हेक्टेयर में योजना बनाई जाना प्रस्तावित है।
तोलामाल किशनगढ़ - यह पूर्णतया व्यावसायिक योजना होगी
पृथ्वीराज नगर योजना - यहां तीन योजनाओं में करीब 500 दुकानों का व्यावसायिक क्षेत्र विकसित होगा।
चाचियावास -आवासीय योजना में 225 से अधिक भूखंड हैं। करीब 6 हेक्टेयर में योजना बनाई जाएगी।
